- Advertisement -

- Advertisement -

गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर दिखी मुस्कान,अनाथ बच्चो के बीच मुस्कान फाउंडेशन इस बाँटी ऊनी वस्त्र*

0

*गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर दिखी मुस्कान,अनाथ बच्चो के बीच मुस्कान फाउंडेशन इस बाँटी ऊनी वस्त्र*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के बेला प्रखंड में मध्य विद्यालय अकौना के प्रांगण में मुस्कान फाउंडेशन के बैनर तले शनिवार की शाम प्रखण्ड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 42 अनाथ बच्चों के बीच ऊनी वस्त्र,चप्पल और स्टडी मटेरियल का किया गया वितरण. फाउंडर इमरोज़ अली ने बताया कि इस वितरण समारोह को कामयाब बनाने के शिक्षक साथी हिफज़ूर रहमान,रितेश कुमार,सुजीत कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी,जावेद कलामी, चंदेश्वर यादव,रेशमा नाज़,गुलशन परवीन,देवंती कुमारी,जमशेद अशरफ इंजीनियर सद्दाम हुसैन,अमीम अख़्तर की मुख्य भूमिका रही है इस मौके पर शिक्षक मो0 अली,अजय रंजन, सिधेश्वर रिकयासिन समेत बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे हैं
विदित हो की मुस्कान फाउंडेशन अपने स्थापना वर्ष से ही आमस प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विधालयों में पढ़ने वाले अनाथ बच्चों को स्पांसर कर रही है *बच्चों के चेहरे पर दिखी मुस्कान*
इस दौरान जिन छात्र अमित, लक्ष्मी, उम्मे हनी, शबनम, नसीम अंसारी, अंज, ममता, सावित्री, मुकेश, कमलेश, कुंदन, अरुण, उज्ज्वल, संगीता, सुषमा, आरुषि और गुनगुन को गर्म कपड़े दिये गये उनके चेहरे पर आत्मविश्वस और सुकुन भरा मुस्कान देखने को मिली जो यह दर्शाती है की अगर इस तरह का प्रयास किया जाये तो यकीनन समाज में बदलाव की बयार देखने को मिलेगी।इस दौरान बच्चों ने मुस्कान फाउंडेशन और पुरी टीम का शुक्रिया अदा किया है नम हुई आंखे, आभिभावकों ने जताया आभार औ इस दौरान बच्चों के साथ आये अभिभावकों की आंखे नम हो गयी। वे इस कार्य के लिये बधाई देते नहीं थक रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.