श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में लगा रक्तदान अंगदान महादान मेला
आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर & नारी शक्ति संगठन के द्वारा संगम सपोर्टिग क्लब के सहयोग से दिनांक 07Dec दिन शनिवार को समय 10 बजे से 2बजे तक स्थान चंदौती गाव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अवसर पर यज्ञ के प्रांगण रक्तदान शिविर एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर संगम सपोर्टिग क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, विकाश, रोहित, आरभ ,अभिनाश, विशाल जय प्रकाश,आदित्य,पिंटू,कुंदन, विनय, विकाश आशिस, सानू आदि लोगो ने रक्तदान किया इस मौके पर आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर के संस्थापक एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस 40 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में लगा रक्तदान अंगदान महादान मेला के आयोजन करने का मेरा मुख्य उद्देश्य रक्तदान और अंगदान जैसे मानवीय कार्य को जन आंदोलन बनना था वहीं आदर्श युवा मिशन हयूमन वेलफेयर के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि समाजिक कार्यों में रक्तदान अंगदान सबसे श्रेष्ठ कार्य है और सुजीत जी ने कहा कि इस यज्ञ में रक्तदान करके हमें बहुत प्रसन्नता हुई लोगो को हर इस तरह के अवसर पर रक्तदान करना चाहिए अवसर पर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल के ब्लड बैंक के सभी परिवार के साथ साथ संस्था के दीपक कुमार सिह, नीरज कुमार सिंह, का सुभम कुमार ,विशाल, रविरंजन,स्नेहा आदि लोगो मौजूद थे