- Advertisement -

- Advertisement -

नगर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को किए सम्मानित।

0

नगर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को किए सम्मानित।
गया बिहार नवयुक्त व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू मुलचंद गोलक्षा का एवं जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सह विधान पार्षद और जदयू प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने पर ललन सरार्फ जी को भी गमछा एवं फुल मालो से अभिनंदन किए गया नगर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरज वर्मा एवं गया जिला अध्यक्ष जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने किया। गया के व्यवसायिक के बारे में निरज वर्मा ने गहन विचार विमर्श किए और भगवान विष्णु की नगरी में आने का निमंत्रण दिए निरज वर्मा ने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.