- Advertisement -

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने गया वालों को माता सीता का श्राप दूर करेंगे, फल्गू नदी में लाएंगे पानी*

0

*मुख्यमंत्री ने गया वालों को माता सीता का श्राप दूर करेंगे, फल्गू नदी में लाएंगे पानी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के गाधी में नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत गया में जनसभा संबोधित किया. कहा कि माता सीता का श्राप को दूर करेंगे।गया पर जो फल्गू नहीं है उसमें पानी लाएंगे और नदी में पानी दिखे इसको लेकर काम करेंगे एवं यही नहीं फल्गू में गंदा पानी नहीं जाए इसको लेकर भी काम किया जाएगा और गया में मोकामा से गंगा जल पहुंचाने का काम 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा एवं इस पर तुरंत काम शुरू होगा जिसका आज इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण में बदलाव हो रहा हैजिसका खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है बिहार में हरियाली मिशन के तहत 19 करोड़ वृक्षा रोपण किया गया है इसके पहले बिहार में वन क्षेत्र 9 % था अब 15 % हो गया है लेकिन इस मिशन के तहत 9 करोड़ और पेड़ लगाया जाएगा और इसको 17 % से अधिक करना है ग्यारह योजनाओं पर चल रहा काम
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि इस मिशन के तहत ग्यारह योजनाओं पर काम किया जा रहा है तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा एवं चेक डैम का निर्माण समेत कई ग्यारह योजनाओं पर काम किया जा रहा हैं और गया में पिछली बार आया तो स्थिति ठीक नहीं थी तो मैंने यहां की स्थित ठीक करने का फैसला किया गया है गया में गर्मी के समय पानी के लिए टैंक पहुंचाना पड़ता था आज तक जिन विभागों को जिम्मा मिला वह सही से काम नहीं कराए हैं इसके बाद गंगा का पानी गया,राजगीर और नवादा पहुंचाने का फैसला किया गया है और अधिकारी भी कई जगहों पानी लाने के लिए काम किए हैं लेकिन अंत में फैसला मोकामा से ही पानी पहुंचाने के लिए किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.