वामदल,जाप आदी दलों के द्वारा बंद विफल विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह*
*वामदल,जाप आदी दलों के द्वारा बंद विफल विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में आज वामपंथी, जाप,हम,आदि दलों के द्वारा बुलाया गया बंद बिल्कुल विफल रहा है पूरे प्रदेश सहित गया की जनता ने बंद को विफल किया है इसके लिए सबसे पहले गया की जनता को बहुत बहुत बधाई है भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने बंद को विफल बताते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम देश हित में है इस कानून से किसी व्यक्ति को हानि नहीं है भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने बंद को विफल बताते हैं हुए गया की जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया है।