- Advertisement -

- Advertisement -

अटल बिहारी वाजपेयी की फ़ोटो पर किया गया माल्यार्पण*

0

*अटल बिहारी वाजपेयी की फ़ोटो पर किया गया माल्यार्पण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में भारत के 10 वें एवं तीन बार बनने वाले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म ग्वालियर, मध्य प्रदेश में 25 दिसम्बर, 1924 को हुआ था वे हिन्दी भाषा के प्रख्यात कवि, पत्रकार एवं प्रखर वक्ता थे वे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके विचार देश के युवाओं को सदैव प्रेरित करता रहेगा,जिनमें *‘‘जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है, जिसे समानता के साथ देखा जाना चाहिए‘‘*, *‘‘अगर भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है, तो भारत बिल्कुल भारत नहीं है‘‘* इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण प्रेरणात्मक विचार हैं आज समाहरणालय सभाकक्ष में अटल जी की जयंती समारोह में उनके फोटो पर नगर आयुक्त,नगर निगम, गया सावन कुमार, उप विकास आयुुक्त,गया किशोरी चैधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी,गोपनीय शाखा,गया रविशंकर शर्मा,जिला परिवहन पदाधिकारी,गया जनार्नद प्रसाद,प्रभारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी,गया नागेन्द्र कुमार गुप्ता, कोषागार पदाधिकारी,अरविंद कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी, गया मथुरा बडाईक, सामान्य शाखा के सुजीत कुमार,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.