- Advertisement -

- Advertisement -

युवा कांग्रेस नेता राकेश कुमार यादव के हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन किया।*

0

*युवा कांग्रेस नेता राकेश कुमार यादव के हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन किया।*

गया:युवा कांग्रेस के जुझारू,संघर्षशील,जन-जन का लोकप्रिय नेता राकेश कुमार यादव को कुछ दिन पूर्व हाजीपुर में अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।हत्या के विरोध में आज दिनाँक 29 दिसम्बर को गया जिला युवा कांग्रेस जे तत्वाधान में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर टावर चौक पर जुटे युवा कॉंग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है,नित्यदिन हत्याओं के सिलसिला जारी है।स्व राकेश कुमार यादव जो मृदभाषी,सरल,संघर्षशील व्यक्ति थे।उनके हत्या से साबित हो गया है राज्य में कोई भी सुरक्षित नही है।युवा कांग्रेस के नेताओ ने एक सुर में स्व राकेश यादव के हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की माँग राज्य सरकार से किया है।पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमार,राकेश सिंह,विशाल कुमार,आकाश दिप,विवेक कुमार,शमीम आलम,खुर्शीद खां,आदि लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.