*जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गया को सौगात।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के गांधी मैदान मे आयोजित जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार ने गयावासियों को 958.33 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी हैं और इस मौके पर उन्होनें 258 करोड़ 72 लाख 54 हजार की 59 योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 699 करोड़ 60 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास किया है जल जीवन हरियाली सम्मेलन में कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार,विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, सांसद गया विजय मांझी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा,जल संसाधन मंत्री संजय झा, जहानाबाद सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्य सचिव,गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,एएसपी, सुचना जनसम्पर्क पदाधिकारी आदी बिहार और जिले के वरिष्ठ अधिकारी और नेता उपस्थित थे कल बुधवार को गया में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में भी गया वासियों को गंगाजल का तोहफा मिला था गंगाजल उद्वह योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी गयी थी इस योजना के तहत दक्षिण बिहार में भीषण जल संकट से गुजर रहा है गया,बोधगया और राजगीर शहरों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सालों भर पीने के लिए गंगा नदी का शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.